दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में इस्तीफों को दौर जारी है। राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद हर कोई अपने पद से इस्तीफा दे रहा है। अभी बीच में राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद आज मुंबई के अध्यक्ष ने भी अपने पद से इस्तीफा लेकिन अभी भी इस्तीफे का दौर थमा नहीं और पार्टी के एक और दिग्गज नेता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिससे पार्टी के लिए संकट पैदा हो गया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी, अब मुंबई से कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने छोड़ा पद
कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी का इस्तीफा और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उन्हीं की राह निकल पड़े हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया और इस बात की जानकारी अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से साझा की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, जनादेश स्वीकार करते हुए और हार की जिम्मेदारी लेते हुए मैंने राहुल गांधी को कांग्रेस महासचिव पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मैं उन्हें (राहुल गांधी) इस जिम्मेदारी को सौंपने के लिए और मुझे पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं.
https://twitter.com/JM_Scindia/status/1147821537128407040