दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के लिए देशभर में तैयारियां शुरू हो गई है। इसी को देखते हुए देश के एयरपोर्टो पर सुरक्षा व्यस्वथा जारी कर दी गई है। सुरक्षा व्यस्वथा को मद्देनजर रखते हुए गुरूवार से दिल्ली एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ अन्य कारणों के चलते भी दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके लिए शासन-प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिस के अनुसार यात्रियों के समय में कुछ बदलाव किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: बारिश ने मचाई तबाही, धारचूला के एक घर पर गिरा बोल्डर, चार लोग घायल
बता दें कि घरेलू फ्लाइट पकड़ने आने वाले यात्रियों का 3 घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंचान होगा, वहीं अतंरराष्ट्रीय फ्लाइट को पकड़ने वाले यात्रियों का चार घंटे पहले ही हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा। वही इसी के साथ नोटिस में यह भी जारी किया गया कि यात्रियों को मिलने और स्वागत करने वालों के लिए एयरपोर्ट पर जो क्षेत्र है उसमें 10 से 20 अगस्त तक एंट्री बाधित कर दी गई है। इस नोटिसे के अनुसार यात्रियों को थोड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।