AN-32 विमान हादसे में शहीद हुए 13 जवानों को रक्षा मंत्री ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

0
AN-32 विमान हादसे में शहीद हुए 13 जवानों को रक्षा मंत्री ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
AN-32 विमान हादसे में शहीद हुए 13 जवानों को रक्षा मंत्री ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

दिल्ली: पिछले 15 दिनों से लापता हुए वायुसेना के AN-32 विमान हादसे में शहीद 13 जवानों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार की सुबह पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी। गुरुवार देर रात सभी शहीदों के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया था। अब शहीदों के शरीर को उनके घर भेजा जा रहा है। वहीं सभी के घरों में इस जानकारी के बात मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें: ठंड भी नहीं रोक पाई ITBP जवानों को, लद्दाख में -20 डिग्री तापमान में किया योग

जानकारी के अनुसार, शहीद हुए 13 लोगों में से छह लोगों के पार्थिव शरीर मिल गए थे लेकिन बाकी सात लोगों के शरीर के पार्थिव अवशेष मिले थे। भारतीय वायुसेना ने मृतकों की पहचान विंग कमांडर जीएम चार्ल्स, स्कवाड्रन लीडर एच विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर थापा, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए तंवर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मोहंती, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग, वारंट ऑफिसर केके मिश्रा, सार्जेंट अनूप कुमार, कॉरपोरल शेरिन, लीडिंग एयरक्राफ्ट मैन एसके सिंह, लीडिंग एयरक्राफ्ट मैन पंकज, नॉन कॉम्बैंटेट (ई) पुतली और नॉन कॉम्बैंटेट (सी) राजेश कुमार के रूप में की थी।