रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में आज जनचौपाल, भेंट-मुलाकात का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के घर के दरवाजे आगंतुकों के लिए खुले रहेंगे। जनचौपाल में मुख्यमंत्री जनसमस्याओं, सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के फीड बैक से अवगत होंगे और आमजनों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। जन चौपाल का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा, इसके लिए पंजीयन का कार्य दोपहर एक बजे तक होगा।
यह भी पढ़ें: यहां मंदिर में प्रसाद के रूप में बच्चों को बांटी गई ये चीज, जिसे पीकर बच्चें पहुंचे सीधे अस्पताल