रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज बेमेतरा जिले के बावामोहतरा में आयोजित डड़सेना कलार समाज के सम्मेलन में शामिल होकर जिले के नागरिकों को 20 करोड़ 34 लाख 79 हजार रूपये के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन खाल्हेदेवरी से पिपरोलडीह मार्ग लम्बाई 3.10 किलोमीटर लागत राशि 501.21 लाख रूपए, अहिवारा बेरला बेमेतरा मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 4.50 किलोमीटर (लिमाही चौक से बेरला तक) लागत राशि 1448.76 लाख रूपए का भूमिपूजन और बेमेतरा में 50 सीटर अनुसूचित जनजाति कन्याओं के लिए प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन लागत राशि 84.82 लाख रूपए का लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें: शनिवार रात भूकंप के झटकों से डोली उत्तरकाशी की धरती, दहशत में लोग
बघेल ने जिला अंतव्यवसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बेमेतरा अंतर्गत कृषकों को ऋण राशि वितरण में तहसील थान खम्हरिया के ग्राम गर्रा निवासी सुरेन्द्र कुमार गायकवाड़ को ट्रेक्टर एवं ट्राली के लिए राशि 8.40 लाख रूपये का वितरण किया गया। सहकारिता विभाग अंतर्गत किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।