दिल्ली: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। पार्टी के चार नेताओं ने चंद्रबाबू नायडू का हाथ छोड़कर अब भारतीय जनता पार्टी को दामन पकड़ लिया है। जो टीडीपी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, उनमें राज्यसभा सांसद सीएम रमेश, टीजी वेंटकेश, जी मोहन राव और वाईएस चौधरी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा: हिमाचल में 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 20 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
जानकारी के अनुसार, टीडीपी के चार सांसद गुरुवार को उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मिलने पहुंचे, इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उनके साथ मौजूद रहे। चारों ने उप-राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्हें बीजेपी में शामिल करने की मांग की गई। जिसके बाद आज एक प्रेस कॉन्फ्रेस में चारों को भाजपा की सदस्यता मिल गई है।