कैबिनेट में लगी मुहर, बस्तर में हर परिवार को भूपेश सरकार देगी दो किलो गुड़

0
कैबिनेट में लगी मुहर, बस्तर में हर परिवार को भूपेश सरकार देगी दो किलो गुड़

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार शाम को कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। जिससे प्रदेशवासियों को नई सौगात मिली है। वहीं नए फैसले में रेत खदानों को क्लस्टर बनाकर जिला कलेक्टर के माध्यम से नीलाम किया जाएगा। साथ ही शहरी क्षेत्र के पट्टाधारकों व कब्जाधारियों को भूमिस्वामी अधिकार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रथयात्रा के अवसर पर जनता को दी बधाई

वहीं मंत्री रविंद्र चौबे व मोहम्मद अकबर ने बताया कि बस्तर के 85 आदिवासी ब्लाकों में चना वितरण जारी रहेगा। चौबे ने सरकार चना बांटना बंद करने की अफवाहों पर विराम लगा दिया। बस्तर में प्रति परिवार दो किलो गुड़ देने का फैसला किया गया। सरकार 400 गुड़ उत्पादक किसानों से सीधे गुड़ की खरीदी करेगी।