सदन शुरू होने से पहले ही बोले मोदी, ‘नंबर की चिंता छोड़े विपक्ष, हम पक्ष-विपक्ष को छोड़ निष्पक्ष होकर काम करें’

0
सदन शुरू होने से पहले ही बोले मोदी, 'नंबर की चिंता छोड़े विपक्ष, हम पक्ष-विपक्ष को छोड़ निष्पक्ष होकर काम करें'
सदन शुरू होने से पहले ही बोले मोदी, 'नंबर की चिंता छोड़े विपक्ष, हम पक्ष-विपक्ष को छोड़ निष्पक्ष होकर काम करें'

दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का 17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। 17 जून से शुरू होकर ये सत्र 26 जुलाई तक चलेगा, जिसमें बजट भी पेश किया जाना है। वहीं शपद लेने से पहले पीएम मोदी ने लोकसभा में विपक्ष की कम संख्या पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी संख्या के बारे में परेशान होने की जरुरत नहीं है, मुझे उम्मीद है कि वे सक्रियता से बोलेंगे और सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि संसद में हमें ‘पक्ष’, ‘विपक्ष’ भूल जाना चाहिए और ‘निष्पक्ष भाव’ से मुद्दों के बारे में सोचना चाहिए, देश के व्यापक हित में काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बिहार में चमकी बुखार से मौत का आंकड़ा पहुंचा 100,अब झारखंड में भी जारी हुआ हाई अलर्ट

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज नए संविधान से परिचय का वक्त है। नए उत्साह, नई उमंग के साथ काम करेंगे। जनता ने हमें काम करने का अवसर दिया है। जनता की आशा-आकाक्षांओं को पूरा करेंगे। जनता ने सबका साथ-सबका विश्वास में बहुत आत्मविश्वास भरा। प्रतिपक्ष नंबरों की चिंता छोड़ दे। हमारे लिए विपक्ष की हर बात और हर भावना मूल्यवान है। आने वाले पांच सालों में इस सदन की गरिमा को और बढ़ाएंगे।