अमित शाह ने ओवैसी को दी नसीहत, कहा- सदन में बैठे हैं तो सुनने की आदत डाल लीजिए

0
अमित शाह ने ओवैसी को दी नसीहत, कहा- सदन में बैठे तो सुनने की आदत डाल लीजिए

दिल्ली: संसद में बजट सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह तथा AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच बोला चाली हो गई। सत्र के दौरान अमित शाह ने ओवैसी को खरी-खरी सुनाई। दरअसल, सदन में संशोधन बिल पेश हुआ जिसकों लेकर चर्चा हो रही थी। सदन में केंद्र सरकार की तरफ से भरतीय जनता पार्टी से सासंद सत्यपाल सिंह भाषण दे रहे थे, तभी AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बीच में बोलने लगे। उनके भाषण के दौरान ओवैसी ने विरोध करना शुरू कर दिया। तभी बीच में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खड़े हो गए और ओवैसी को खरी-खोटी सुनाई।

यह भी पढ़ें: कल इस वजह से श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे चारों धामों के कपाट

अमित शाह ने कहा कि आपको लोकसभा में सुनने की भी आदत डालनी होगी। अमित शाह ने ओवैसी को दूसरे सांसदों का भाषण पूरा सुनने की नसीहत दी। दरअसल भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह NIA बिल पर बोल रहे थे, लेकिन तभी असदुद्दीन ओवैसी ने बीच में ही टोक दिया। इसपर अमित शाह उठे और कहा ‘सुनने की भी आदत डालिए ओवैसी साहब, इस तरह से नहीं चलेगा, सुनना पड़ेगा’। असदुद्दीन ओवैसी के बर्ताव पर गृह मंत्री नाराज दिखे और उन्हें खरी-खरी सुनाई।