दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने पद से इस्तीफा देने के लिए अभी भी अडे हुए हैं, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बुधवार को कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात फिर से छेड़ी। उन्होंने कहा कि गैर-गांधी परिवार से पार्टी अध्यक्ष चुना जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: सावधान! अगले 24 घंटे इन सात जिलोें के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट
राहुल गांधी ने इस बैठक में साफ तौर पर कहा कि वह अब अध्यक्ष पद से हटना चाहते हैं। बैठक में सभी 51 सांसदों ने अपील की, लेकिन राहुल उनकी बात मानने से इनकार कर दिए। वहीं सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मौजूद सोनिया गांधी ने इस दौरान एक शब्द भी नहीं कहा। इस बीच यूथ कांग्रेस के सदस्य पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के घर के बाहर जमा हुए। उन्होंने राहुल से इस्तीफा वापस लेने और पार्टी अध्यक्ष बने रहने की मांग की।