दिल्ली: बुलंदशहर के डीएम के बाद अब सीबीआई के निशाने पर सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर हैं। गुरुवार को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के घर पर छापा मारा। दरअसल, सीबीआई की यह छापेमारी विदेशी फंड के सिलसिले में हुए हैं। उनके घर और कार्यालयों पर छापे मारे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के पांच केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे CM रघुवर दास, राज्य के सर्वांगीण विकास को लेकर करेंगे चर्चा
बता दें कि सीबीआई ने इंदिरा जय सिंह और आनंद ग्रोवर और और एनजीओ के लॉयर्स कलेक्टिव के खिलाफ विदेशी चंदा नियमन अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। इसके साथ ही सीबीआई ने दोनों पर विदेशी फंड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। जब इंदिरा जयसिंह 2009 और 2014 के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल थीं, उस दौरान उनके एनजीओ ने विदेशी चंदे से जुड़े कानून का उल्लंघन किया।