चुनावी हार के बाद फिर सामने आए तेजस्वी यादव, बताई राजनीति से गायब होने की वजह

0
चुनावी हार के बाद फिर सामने आए तेजस्वी यादव, बताई राजनीति से गायब होने की वजह

पटना: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लापता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने राजनीती जगत में फिर से वापसी की है, शनिवार को किए गए ट्टीट की वजह से वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। अपनी बिमारी का कारण बताते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘दोस्तों! मैं पिछले कुछ हफ्तों से लिगामेंट और एसीएल इंजरी (घुटनों की चोट) का इलाज कराने में व्यस्त था। हालांकि मैं राजनीतिक विरोधियों और मीडिया के एक धड़े की मसालेदार कहानियों को देखकर मजा ले रहा हूं। इसके साथ ही तेजस्वी ने कई ट्वीट किया है…. तेजस्वी ने लिखा कि इस हार से मैंने बहुत कुछ सीखा है और अब युद्ध जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने मोदी संग खींची सेल्फी, फिर ट्टीट कर लिखा ‘कितने अच्छे हैं मोदी’

बीते दिनों बिहार में चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत पर उन्होंन प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि एईएस के कारण सैकड़ों गरीब बच्चों की असामयिक हानि के बाद लगातार इस दुखद क्षण में पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं से प्रभावित परिवारों का दौरा करने के लिए कहा।आरजेडी के संसद में सवाल उठाने के बाद ही प्रधानमंत्री ने भी कदम उठाए।