देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने 1 जून को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई भारी बरसात एवं बादल फटने की घटना से हुए जानमाल की हानि पर दुःख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से पीडित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराये जाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र लिखकर इस सम्बन्ध में शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। सीएम को लिखे पत्र में प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में अंधड के साथ हुई भारी बरसात से राज्य के कई जनपदों में जानमाल की भारी क्षति हुई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के बमोर्थ गांव, टिहरी जनपद के थापला गांव, उत्तरकाशी जनपद के नौगांव गंगटाडी, नैनीताल जनपद के कटमी गजार गांव तथा जनपद पिथौरागढ़ के धौलकांडा गांव के मैथोल तोक सहित कई स्थानों में बादल फटने की घटनाओं से भारी जन हानि हुई है। भारी बरसात के कारण कई गांवों का मुख्य मार्गों से सम्पर्क टूट चुका है जिससे पीडितों तक राहत भी नहीं पहुंच पा रही है। राज्यभर में हुई बारिस एवं ओलावृष्टि से फल, सब्जी एवं रवि की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। राज्य का किसान पहले ही बैंकोें के कर्ज के बोझ से दबा हुआ है और कई किसान राज्य में आत्महत्या तक करने को मजबूर हुए हैं, ऐसे में उन पर मौसम की यह दोहरी मार उनको आर्थिक तथा मानसिक रूप से कमजोर कर देगी। भारी बरसात की स्थिति के कारण फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव तो पड़ेगा ही कृषकों के आर्थिक हित भी गम्भीर रूप से प्रभावित होंगे। राज्य सरकार के स्तर पर इस दैवीय आपदा से निपटने के लिए यथाशीघ्र समुचित कदम उठाये जाने चाहिए तथा इस दैवीय आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों को शीघ्र उचित मुआबजा दिये जाने के साथ ही किसानों को अतिवृष्टि से हुई हानि का आंकलन कर नुकसान के बदले समुचित राहत राशि प्रदान की जानी चाहिए।
Uttarakhand
Uttarakhand Chardham Yatra 2025 : उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 में श्रद्धालुओं...
देहरादून: Uttarakhand Chardham Yatra 2025 उत्तराखंड चारधाम यात्रा अब पूरे शबाब पर आने लगी है, चारों धामों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे...
Tranding
Uttarakhand Chardham Yatra 2025 : उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 में श्रद्धालुओं...
देहरादून: Uttarakhand Chardham Yatra 2025 उत्तराखंड चारधाम यात्रा अब पूरे शबाब पर आने लगी है, चारों धामों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे...