नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम (Election Result) आ चुके हैं। इसके साथ ही आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in UP) भी खत्म हो चुका है। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी कर दी। पेट्रोल-डीजल के दाम में यह बढ़ोतरी दो महीने से भी ज्यादा समय बीतने के बाद हुई है। इससे पहले, बीते 27 फरवरी को पेट्रोल 24 पैसे तो डीजल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। अब, दो महीने बाद पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे तो डीजल की कीमत में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल उछल कर 90.55 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 80.91 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। ये बढ़ोतरी कितनी अहम है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि #PetrolDieselPriceHike ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा।
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के बीच जेपी नड्डा पहुंचे बंगाल
66 दिनों से दाम नहीं बढ़ा था पेट्रोल का दाम
पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चल रही थी। इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।
66 दिनों से डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी नहीं
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन कटौती हुई। इस वजह से यह 74 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।
सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे हैं लोग?
कुछ ट्विटर यूजर ये कह रहे हैं इस मुसीबत की घड़ी में लोगों को वैक्सीन का तोहफा देने के बजाय मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।
आप के पूर्व आईटी सेल हेड अंकित लाल तो यहां तक कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने हफ्ते भर भी इंतजार नहीं किया और बंगाल चुनाव में किया खर्च निकालने में जुट गए।
लोग तो धर्मेंद्र प्रधान का वो बयान भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि ठंड बीत जाने के बाद डीजल-पेट्रोल की कीमतें कम हो जाएंगी।
कच्चे तेल के बाजार में फिर तेजी के संकेत
कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Price) में पिछले सप्ताह जबरदस्त तेजी आई थी। इस वजह से कच्चा तेल (Crude Oil) छह सप्ताह के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। राहत की बात यह रही कि सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने (Stronger Dollar) और ओपेक प्लस (OPEC+) देशों के क्रूड प्रोडक्शन (Crude Production) बढ़ाने की खबर आई। उसके बाद कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में हल्की सी नरमी दिखी। हालांकि, आज फिर इसके दाम में बढ़ोतरी के संकेत हैं।
अमेरिका में इस सप्ताह कारोबार की शुरूआती दिन ही ब्रेंट क्रूड (Brent crude oil) के दाम में 0.32 डॉलर की तेजी के साथ 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया था। यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 0.67 डॉलर की तेजी के साथ 64.58 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
स्वामी यतीश्वरानन्द ने दिये वर्चुवल माध्यम से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश