WPI: फरवरी में थोक महंगाई दर में कमी, खाने-पीने के सामान के हुए सस्ते

0

नई दिल्ली। खुदरा महंगाई दर फरवरी में घटकर 2.26% रह गई। इससे पहले जनवरी में WPI Inflation 3.1% पर था। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इस संदर्भ में ट्वीट कर जानकारी दी है। पिछले साल फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति 2.93% पर थी। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मुख्य रूप से खाने-पीने के सामान के जनवरी के मुकाबले फरवरी में सस्ता होने के कारण थोक महंगाई दर में यह कमी आई है।

पिछले सप्ताह जारी खुदरा मुद्रास्फीति (CPI) के आंकड़े के मुताबिक देश में फरवरी में CPI 6.58 फीसद पर रहा। फरवरी में खुदरा महंगाई दर जनवरी के 7.59 फीसद से करीब एक फीसद कम रहा। फरवरी का आंकड़ा कई अर्थशास्त्रियों के अनुमान से भी बेहतर रहा।

LEAVE A REPLY