शहीद जवानों के परिजनों के लिए आगे आई योगी सरकार, 25 लाख रुपये व नौकरी देना का किया ऐलान

0
शहीद जवानों के परिजनों के लिए आगे आई योगी सरकार, 25 लाख रुपये व नौकरी देना का किया ऐलान
शहीद जवानों के परिजनों के लिए आगे आई योगी सरकार, 25 लाख रुपये व नौकरी देना का किया ऐलान

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए जवानों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वहीं इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद हुए जवानों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान किया है। सीएम ने आगे कहा कि शहीदों की स्मृति में इनके गृह जनपद में एक सड़क का नामकरण भी इनके नाम पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: एएन-32 विमान हादसे में सभी 13 लोगों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बता दें कि बुधवार को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सीआरपीएफ के जवानों के बीच हमला हुआ। इस हमले में सीआरपीएफ के दो एएसआई सहित पांच जवान शहीद हो गए थे। इन शहीद जवानों में शामली के सतेन्द्र कुमार और गाजीपुर के महेश कुशवाहा भी हैं। मुख्यमंत्री ने संवेदनाएं जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी पूरा प्रदेश व देश उनके साथ खड़ा है।