आगरा: आगरा के थाना सैंया में शुक्रवार देर रात उस समय एक भीषण सड़क हादसा हो गया जब कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: समूचे प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मलबा आने से बंद हुआ केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे
जानकारी के अनुसार, घटना देर रात तकरीबन एक बजे की है। थाना सैंया के इरादतनगर से ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कासगंज के सोरों कावड़ लेने जा रहे थे। गांव जोनई मोड़ पर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पलट गई। घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इनमें से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।