ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, तीन की मौके पर मौत, एक घायल

0
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, तीन की मौके पर मौत, एक घायल

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: कोटद्वार: 10 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, फिर हत्या कर झाड़ियों में फेेंका शव

जानकारी के अनुसार, चारों युवक कार में सवार होकर गाजियाबाद होते हुए सोनीपत की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह मवी कलां मिनी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पप्पू अवाना पुत्र अमरपाल बसंतपुर, आशु पुत्र सतपाल बसंतपुर पलवल और सचिन निवासी बड़ौली जिला पलवल की मौके पर ही मौत हो गई।