मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फननगर में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब तेज बारिश के कारण कच्चा मकान गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन लड़कियों और एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: सीएम बघेल ने बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए चयनित कलाकार दिनेश कुमार को दी बधाई
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में शहर से सटे गांव बिलासपुर के मोहल्ला रमजानपुरा निवासी तराबुद्दीन मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है, जबकि उसकी पत्नी घर पर ही सिलाई करती है। बुधवार शाम तराबुद्दीन की पत्नी पड़ोसी वकीलुद्दीन की पत्नी परवीन के साथ घर पर बैठी सिलाई कर रही थी। हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी, इसी दौरान अचानक तराबुद्दीन के कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई और मलबे में मकान में मौजूद सभी बच्चे व महिलाएं दब गए। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला।