कार से जा रहे थे घर, रास्ते में दर्दनाक हादसे ने ले ली पति-पत्नी और मां की जान, चार घायल

0
कार से जा रहे थे घर, रास्त में दर्दनाक हादसे ने ले ली पति-पत्नी और मां की जान, चार घायल

प्रतापगढ़: यूपी के रानीगंज कैथौला चौकी के पास देर रात उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब कार और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उनका उपचार चल रहा है। वही सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कमल हसन के विवादित बयान पर तमिलनाडु में बवाल, मंत्री बोले- काट देनी चाहिए कमल की जीभ

जानकारी के अनुसार, रानीगंज कैथौला चौकी के पास रात करीब डेढ़ बजे अर्टिका कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार आशा देवी( 65) पत्नी संतोष, चालक सुजीत (31) पुत्र संतोष, रानी देवी (25) पत्नी सुजीत की मौत मौके पर हो गई। जबकि कार में सवार अजीत कुमार (30) पुत्र संतोष, सोनू (22) पुत्र हरी, राकेश (30) पुत्र छब्बी और संतोष गंभीर रुप से घायल हो गए।