सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में उस समय सनसनी फेल गई जब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान वारदात में 9 लोगों की मौत गई है और दर्जन भर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मची हुई है। पूरा मामला सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया गांव का है। स्थानीय लोगों के मुताबिक विवाद के दौरान आपस में असलहे से फायरिंग और गड़ासा चलाने लगे।
यह भी पढ़ें: गाली देना और बंदूक लहराना चैंपियन को पड़ा भारी, भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
जिससे 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतकों में 3 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। वहीं घायलों की संख्या दर्जन भर से अधिक है जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सोनभद्र के डीएम को निर्देश दिया है।