उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई, आखिर क्यों देरी से पहुंची पीड़िता की चिठ्ठी

0
उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई, आखिर क्यों देरी से पहुंची पीड़िता की चिठ्ठी

दिल्ली: उत्तरप्रदेश के उन्नाव में नाबालिक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म का मामला अब गरमा गया है। इस मामले को अब सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता से लिया है, जिसके चलते आज सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर कोर्ट में बड़ी सुनवाई करेगा। वहीं इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने इस केस से जुड़े सीबीआइ आधिकारियों को भी तलब किया है। कोर्ट ने सीबीआइ से दोपहर 12 बजे तक केस की स्‍टेटस रिपोर्ट मांगी है। उन्नाव की सड़कों स यह मामले की चिंगारी अब संसद तक पहुंच गई है। इस मामले को सुप्रीम कार्ट ने अपने संज्ञान में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत, तीन घायल

पीड़िता और उसके परिवार की ओर से देश के प्रधान न्यायाधीश को लिखा गया पत्र देरी से मिलने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सेक्रेटरी जनरल से पत्र देरी से मिलने का जवाब मांगा है। सड़क दुर्घटना से पहले उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता और उसके परिवार की ओर से मुख्य न्यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट में पत्र भेज कर अभियुक्तों द्वारा धमकी दिये जाने की शिकायत की गई थी। उन्नाव दुष्कर्म कांड में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित कई लोग अभियुक्त हैं।