सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, पत्रकार की तुरंत रिहाई के दिए आदेश

0
सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, पत्रकार की तुरंत रिहाई के दिए आदेश
सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, पत्रकार की तुरंत रिहाई के दिए आदेश

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार हुए कथित चैनल के पत्रकार प्रशांत कनौजिया को सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल रिहाह करने के आदेश दिए हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवाल भी उठाते हुए कहा कि उन्होंने किस आधार पर पत्रकार को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को हुई सुनवाई में अदालत ने कहा है कि एक नागरिक के अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकता है, उसे बचाए रखना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: देहरादून में जून की गर्मी ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड, अभी और सताएगा गर्म हवाओं को सितम

साथ ही अदालत ने यह भी कहा कि आपत्तीजनक टिप्पणी करने पर विचार अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन इस मामले में गिरफ्तारी होना किस आधार पर सही हैं। अदालत ने आगे कहा कि प्रशांत कनौजिया को रिहाई देने का मतलब यह नहीं है कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट सहीं है, लेकिन नागरिकों की स्वतंत्रता सर्वोपरि है और संविधान इसकी गारंटी सुनिश्चित करता है। इस अधिकार के साथ छेड़छाड़ नहीं हो सकती है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस को प्रशांत कनौजिया की जल्द रिहाई के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: बारातियों से भरी गाड़ी हुई हादसे का शिकार, पांच की मौके पर मौत, 6 लोग घायल