वाराणसी से पीएम मोदी जीत की ओर, इतने वोटों से चल रहे हैं आगे

0
वाराणसी से पीएम मोदी जीत की ओर, इतने वोटों से चल रहे हैं आगे

वाराणसी: वाराणसी लोक सभा सीट पर चौथे राउंड की मतगणना में पीएम मोदी को 105271 वोट मिले हैं। तो वहीं सपा से शालिनी यादव 32,504 मत और कांग्रेस के अजय राय को 20837 वोट मिले हैं। नरेंद्र मोदी चौथे राउंड में 72767 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं प्रथम चरण तक आजमगढ़ सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव को 20319 मत मिले हैं। वह भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से 7997 वोटों से आगे हैंष निरहुआ को 12322 वोट मिले हैं।

यह भी पढ़ें: अपने ही गढ़ अमेठी से हारती नजर आ रही है कांग्रेस, स्मृति ईरानी फिर इतने वोटों से आगे

सोनभद्र की 80 लोकसभा क्षेत्र रावर्ट्सगंज पर अपना दल के पकौड़ी लाल कोल, गठबंधन प्रत्याशी भाई लाल कोल से 8919 वोटों से आगे चल रहे हैं। भाईलाल कोल को 35935 और कांग्रेस के भगवती प्रसाद चौधरी को 4766 वोट मिले हैं।