अब हाथी नहीं करेगा साइकिल की सवारी, यूपी के उपचुनाव अकेले लडेगी बसपा

0
अब हाथी नहीं करेगा साइकिल की सवारी, यूपी के उपचुनाव अकेले लडेगी बसपा

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी हार के बाद अब सपा और बसपा का गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच गया है, हालांकि अभी दोनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ भी बोलने से चूक रहे हैं लेकिन जिस तरह से मायावती ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह उपचुनाव में अकेले लडेगी, मायातवी की इस बात से साफ साबित हो गया है कि गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: भारत के प्रधानमंत्री पद को लेकर प्रियंका ने कह डाली ये बड़ी बात, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

दरअसल, मायावती ने मंगवलार को मीडिाय से बात करते हुए कहा कि चुनाव नतीजों से साफ है कि बेस वोट भी सपा के साथ खड़ा नहीं रह सका है। सपा की यादव बाहुल्य सीटों पर भी सपा उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं। कन्नौज में डिंपल यादव और फिरोजाबाद में अक्षय यादव का हार जाना हमें बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करता है। वहीं उन्होंने कहा कि बसपा और सपा का बेस वोट जुड़ने के बाद इन उम्मीदवारों को हारना नहीं चाहिए था। वही मायावती ने आगे कहा कि गठबंधन हमेशा के लिए समाप्त नहीं हो रहा है। अगर हमें लगेगा कि सपा इस स्थिति में है कि गठबंधन से लाभ हो सकता है तो हम जरूर साथ आएंगे नहीं तो अलग-अलग रहना ही ज्यादा बेहतर होगा।