तेज रफ्तार कारों की आपस में भिड़त, एक की मौत, महिलाओं और बच्चों सहित नौ घायल

0
तेज रफ्तार कारों की आपस में भिड़त, एक की मौत, महिलाओं और बच्चों सहित नौ घायल

मुजफ्फरनगर: यूपी के खतौली में गंगनहर पटरी मार्ग पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक मारुति ब्रेजा और हुंडई इयॉन कार की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिलाओं और बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गए हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी भाजपा में हुई शामिल, मनोज तिवारी की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

जानकारी के अनुसार, हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। आसपास के राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को खतौली और मेरठ के अस्पतालों में भर्ती कराया है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।