लखनऊ: उत्तरप्रदेश में भी मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है, मौसम के करवट बदलने से प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की सी बारिश के साथ-साथ तेज आंधी भी दस्तक दे सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की बौछारें पड़ सकती है या फिर बूंदाबांदी भी हो सकती है। जिससे लोगों को पिछले कई दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। वही इसी के साथ ही प्रदेश के कई स्थानों में तेज अंधड के भी आसार हैं। जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आंतकी ढेर
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछेक इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है। जम्मू कश्मीर के पास सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी राजस्थान-पश्चिमी मप्र के आसपास चक्रवाती दबाव बना हुआ है जिसकेचलते मौसम का मिजाज बदलेगा।