अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची। केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद स्मृति ईरानी का ये पहला अमेठी दौरा है। बता दें कि स्मृति दौरे के पहले दिन जगदीशुपर के मरेचा तेतारपुर में जल संरक्षण के लिए आयोजित श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ व मुसाफिरखाना के नेवादा में निर्मित वृहद गौ संरक्षण केंद्र का लोकार्पण करेंगी।
यह भी पढ़ें: शाहिद की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले ही दिन कमाए इतने करोड़
वहीं इसके बाद स्मृति ईरानी बरौलिया जाकर दिवंगत सुरेंद्र प्रताप सिंह के परिवारीजनों से मुलाकात करेंगी। इसके बाद स्मृति ईरानी एक बजे तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के तिलोई स्थित आवास पर जाएंगी। दो बजे तिलोई के राजा विश्वनाथ शरण सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी में दो दिवसीय दौरा, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा