मेरठ: गमगीन माहौल में हुआ शहीद का अंतिम संस्कार, पिता की शहादत से बेख़बर है पांच साल की बेटी

0
मेरठ: गमगीन माहौल में हुआ शहीद का अंतिम संस्कार, पिता की शहादत से बेख़बर है पांच साल की बेटी
मेरठ: गमगीन माहौल में हुआ शहीद का अंतिम संस्कार, पिता की शहादत से बेख़बर है पांच साल की बेटी

मेरठ: अनंतनाग जिले के अच्छाबल इलाके में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए
क्रांतिधरा के लाल केतन शर्मा का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर को उनके घर पहुंचा। पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। शहीद मेजर की अंतिम यात्रा में केतन शर्मा अमर रहे के नारों से सड़कें गूंज उठीं। सभी ने नम आंखों के साथ केतन शर्मा अंतिम विदाई दी।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का भ्रष्टाचार पर दूसरा वार, अब इस विभाग के 15 अफसरों को जबरन किया रिटायर

मेरठ: गमगीन माहौल में हुआ शहीद का अंतिम संस्कार, पिता की शहादत से बेख़बर है पांच साल की बेटी
मेरठ: गमगीन माहौल में हुआ शहीद का अंतिम संस्कार, पिता की शहादत से बेख़बर है पांच साल की बेटी

वहीं शहीद केतन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वे रोते हुए अफसरों से कह रही है कि मेरा शेर लौटा दो। उधर, बिलखते हुए पिता कह रहे हैं कि अब क्या होगा। इस दौरान सेना के अफसरों ने शहीद केतन शर्मा के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।शहीद मेजर केतन शर्मा कंकरखेड़ा मेरठ के श्रद्धापुरी फेस-2 निवासी थे। वह परिवार में इकलौते पुत्र थे। एक बहन है। मेजर की शादी 2012 में हुई थी।उनकी पत्नी ईरा का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पांच वर्ष की मासूम बेटी को तो यह भी नहीं पता कि पापा उसे छोड़कर कहां चले गए।