मॉब लिंचिंग पर मायावती ने मोदी सरकार को घेरा, कहा-इस मामले में गंभीर नहीं हैं केंद्र और राज्य सरकार

0
मॉब लिंचिंग पर मायावती ने मोदी सरकार को घेरा, कहा-इस मामले में गंभीन नहीं हैं केंद्र और राज्य सरकार

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर मोदी सरकार को ओडे हाथों लिया है। मॉब लिंचिंग पर मोदी सरकार के रवैए को लेकर मायावती ने ट्टीट सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर उन्मादी भीड़ की हिंसा को न रोक पाने पर केंद्र सरकार को उदासीन बताया। मायावती ने मॉब लिंचिंग को भयानक बीमारी बताया और कहा कि अब पुलिस भी मॉब लिंचिंग का शिकार हो रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय दिव्यांग की मौत, घर में मचा कोहराम

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र को गंभीर होकर मॉब लिंचिंग पर अलग से देशव्यापी कानून अब तक जरूर बना लेना चाहिए था। लेकिन लोकपाल की तरह मॉब लिंचिंग के मामले में भी केंद्र उदासीन है और कमजोर इच्छाशक्ति वाली सरकार साबित हो रही है। ऐसे मे यूपी विधि आयोग की पहल स्वागतोग्य है।

यह भी पढ़ें: इनेलो के नेता गोपीचंद गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, सीएम मनोहर खट्टर ने किया स्वागत

मॉब लिंचिंग पर मायावती के ट्वीट

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, ‘मॉब लिंचिंग एक भयानक बीमारी के रुप में देश भर में उभरने के पीछे वास्तव में खासकर बीजेपी सरकारों की कानून का राज स्थापित नहीं करने की नीयत और नीति की ही देन है, जिससे अब केवल दलित, आदिवासी व धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोग ही नहीं बल्कि सर्वसमाज के लोग और पुलिस भी शिकार बन रही है।’