ममता दीदी को मिला मायावती का साथ, कहा- आयोग ने मोदी के दबाव में आकर घटाया प्रचार का समय

0
ममता दीदी को मिला मायावती का साथ, कहा- आयोग ने मोदी के दबाव में आकर घटाया प्रचार का समय

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 अब अपने आखिरी चरण तक पहुंच गया है, जिसके लिए सभी पार्टी के नेता अब चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झौंक रहे हैं। चुनावी प्रचार के बीच सत्ताधारियों और विपक्षियों का एक दूसरे पर जुबानी तीर चलाने का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने गुरुवार सुबह मीडिया को सबोधित करते हुए चुनाव आयोग को भी घेरे में लिया। मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग मोदी सरकार के दबाव में आकर काम कर रहा है इसलिए चुनाव आयोग ने पहली बार किसी राज्य में तीन दिन पहले ही चुनावी प्रचार पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग के जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटे इन जिलों में चेलगा तेज आंधी और बारिश का दौर

मायावती ने आगे कहा कि अगर चुनाव आयोग को प्रचार पर रोक लगानी ही थी तो सुबह से क्यों नहीं लगाई। यह गलत है। उन्होंने कहा कि आयोग ने बंगाल में मोदी की रैलियों को देखते हुए बृहस्पतिवार रात से प्रचार में रोक लगाई है। अपने इस बयान को लेकर बसपा सुप्रीमो ने चुनाव आयोग पर सवालिया निशान खड़ा किया है। बंगाल में हिंसा के लिए उन्होंने भाजपा व आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही हालात बनाने की कोशिश भाजपा व आरएसएस ने यूपी में भी की थी लेकिन वह गठबंधन के आगे कामयाब नहीं हो सके। साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी के पक्ष में बोलते हुे कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को काफी लंबे समय से टारगेट किया जा रहा है।