यूपी के लिए मौत का महीना बना जून,अब तक आंधी-तूफान व बिजली से मरने वालों की संख्या पहुंची इतनी

0
यूपी के लिए मौत का महीना बना जून, आंधी-तूफान व बिजली से मरने वालों की संख्या 25 पहुंची
यूपी के लिए मौत का महीना बना जून, आंधी-तूफान व बिजली से मरने वालों की संख्या 25 पहुंची

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले कई दिनों से तेज आंधी और बिजली ने अपना कहर बरपाया हुआ है। तेज आंधी और बिजली अब लोगों की जान की दुश्मन बन गई है। समूचे प्रदेश में अभी तक 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 57 लोग घायल है। जिससे पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान से प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्रियों को संबंधित जिलों में पहुंचकर राहत कार्य का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गुरुवायुर मंदिर में की विशेष-पूजा, 112 किलो कमल के फूलों से तौले गए

बता दें कि बीती 6 जून की रात को आए आंधी-तूफान से करीब 22 जिले सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। इनमें एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद और बाराबंकी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। मैनपुरी में 6, बाराबंकी, एटा व कासगंज में 3-3 और फर्रुखाबाद, बदायूं में 2 लोगों की मौत हो गई है।