लखनऊ: पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी को झेल रहे प्रदेशवासियों को बुधवार की बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली हो, लेकिन यहीं बारिश और तेज आंधी लोगों की जान की दुश्मन भी बना गया। बुधवार को हुई तेज आंधी और बारिश ने समूचे प्रदेश पर ऐसा कहर बरपाया कि जिससे कई लोगों की जान चली गई। कल यूपी के अलग-अलग घटनाओं को लगभब 17 लोगों की जान चली है, वहीं जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त भी हो गया है।
यह भी पढ़ें: निर्जला एकादशी पर हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर में चार, देवरिया व अवध में तीन-तीन, बलिया में दो, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर और पीलीभीत में एक-एक और लोगों की मौत हो गई। आंधी की वजह से कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं टीन शेड उड़ गए। कई जगह बिजली के खंभे गिर पड़े, जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।