हापुड़: ‘सावन शिवरात्रि’ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां भागवान शिव के दर्शन करने के लिए मंदिर में गए बच्चों ने भगवान के प्रसाद के रूप में मिले दूध को पिया, जिससे 12 बच्चें बीमार हो गए हैं। वहीं परिजनों ने बच्चों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: फिर तबाही मचाएगी बारिश, इन पांच जिलों के लिए जारी हुई भारी बारिश का अलर्ट, बरतें सावधानी
जानकारी के अनुसार, सावन शिवरात्रि’ के अवसर बच्चे भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मंदिर गए हुए थे, जहां उनकों भगवान के प्रसाद के रूप में भांग दी गई। जिससे बच्चों की अचनाक तबियत खराब हो गई, इसके बाद सभी बच्चों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर सभी बच्चों को हालत ठीक है। वहीं परिजनों का आरोप है कि दूध में भांग मिलाई गई थी।