तेज बहादुर की उम्मीदों पर फिरा पानी, अब पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

0
तेज बहादुर की उम्मीदों पर फिरा पानी, अब पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

दिल्ली: पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से सपा-बसपा महागबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मेैदान में उतरने का सपना तेज बहादुर का अधूरा रहा गया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नामांकन रद्द करने के खिलाप दायर की कई याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें दखल देने का कोई आधार नहीं मिला। कोर्ट के इस फैसले से वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी को तगड़ी चुनौती देने की योजना पर महागंठबंधन को बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें: यहां दूल्हे को नशे में टल्ली देख दुल्हन ने लौटाई बारात, फिर रिश्तेदार ने थामा दामन

गौर हो कि वाराणसी से महागठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द हो गया था। जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को तेज बहादुर यादव की शिकायत पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि तेज बहादुर की शिकायत के हर बिंदु पर गौर किया जाए और कल तक (9 मई) कोर्ट में जवाब दाखिल किया जाए। जिसके बाद गुरुवार को फिर से इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नामांकन रद्द करने के खिलाप दायर की कई याचिका को खारिज कर दिया है।