मुजफ्फरनगर: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे। यहां पहुंचकर वे तीर्थनगरी शुकतीर्थ में वीतराग स्वामी कल्याणदेव की 15 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सीएम योगी करीब 2 घंटे तक मौजूद रहेंगे। रविवार को हेलीकॉप्टर से शुकदेव आश्रम स्थित हैलीपैड पर सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन का चला जादू, दूसरे दिन में कमाए इतने करोड
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम योगी ने स्वामी ओमानंद के सानिध्य में सीएम शुकदेव गोशाला के विस्तारीकरण का लोकार्पण एवं अवलोकन किया। गोशाला का लोकार्पण करने के बाद सीएम योगी ने गायों को गुड़ व चारा खिलाया। इसके बाद
शुकदेव मंदिर में दर्शन किये और शुकतीर्थ में आधुनिक भागवत कथा भवन के मॉडल का लोकार्पण किया। यहां सीएम योगी ने पर्यटन विभाग की 20 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।