वाराणसी: पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के लिए पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पहुंचे। यहां पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय व भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी आज वाराणसी में करीब चार घंटे तक प्रवास करेंगे। वहीं इसी के साथ वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर मोदी न सिर्फ संगठन को नई ऊर्जा देंगे बल्कि बजट के माध्यम से नए भारत की संकल्पना को लेकर उद्बोधन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल आज बालोद और बेमेतरा जिले के दौरे पर,विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी आज तीन घंटे बीताएंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपनी काशी को पर्यावरण की सबसे बड़ी सौगात देंगे तो भाजपा को कुनबा बढ़ाने की जिम्मेदारी भी सौंपेंगे। पीएम काशी में 27 लाख पौधरोपण अभियान की शुरुआत करने के बाद संगठन के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।