यूपी विधानसभा में सभी मंत्रियों को अब मिलेगा सिर्फ आधा गिलास पानी, जानिए वजह

0
यूपी विधानसभा में सभी मंत्रियों को अब मिलेगा सिर्फ आधा गिलास पानी, जानिए वजह

लखनऊ: केंद्र की मोदी सरकार ने जल के संकट को दूर करने के लिए हालहीं में ‘जल शक्ति अभियान’ की शुरूआत की। इस अभियान का मूल मकसद पूरे देश में पानी को लेकर जानकारी फैलाना और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है। क्योंकि हालहीं ही में एक रिपोर्ट में सामने आया है कि अगर हम जल संरक्षण नहीं करेंगे तो आने वाले समय में लोग पानी के लिए तरस जाएंगे। मोदी सरकार के इसी अभियान को ध्यान में रखते हुए यूपी विधानसभा ने एक अनोखी पहल शुरू की है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में अब सभी आने वालों को पीने के लिए पहले आधा ग्लास पानी ही मिलेगा। आवश्यकता होने पर फिर से पानी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बारिश का कहर जारी, जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर लगातार हो रहा भूस्खलन, कई घंटों से मार्ग बाधित

विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ऐसी व्यवस्था विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की मंशा पर जारी किया गया है। यह व्यवस्था जल संरक्षण के लिए की जा रही है। कहा गया है कि अकसर पूरा गिलास पानी लोग नहीं पीते और बाकी पानी बर्बाद होता है। यूपी विधानसभा में की गई इस पहल से मोदी सरकार के ‘जल शक्ति अभियान’ को बढावा मिला है।

यूपी विधानसभा में सभी मंत्रियों को अब मिलेगा सिर्फ आधा गिलास पानी, जानिए वजह