अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में निर्ममता से की गई ढाई साल की मासूम की हत्या का मामला सामने आने के बाद से देशभर में आक्रोश है। जैसे-जैसे ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वैसे ही लोगों का गुस्सा भी बढ़ता ही जा रहा है। इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आने के बाद पांच पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में गाज गिरी है। एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दरोगा को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें: प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर शनिवार को उत्तराखंड पहुंचेगा, अंत्येष्टि में शामिल होगें राजनाथ सिंह
दरअसल, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है, जहां बीती 30 मई को एक ढाई साल की मासूम बच्ची अपने घर से गायब हो गई थी। जिसके बाद 2 जून को बच्ची का शव का कूड़े के ढेर मे मिला। बनवारी लाल की शिकायत पर इस मामले में जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनका बनवारी से रुपये के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। बनवारी ने उनसे 5 हजार रुपये उधार लिए थे जो वह चुका नहीं पाए थे। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।