राज्यपाल राम नाईक से मिले अखिलेश यादव, यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
राज्यपाल राम नाईक से मिले अखिलेश यादव, यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन
राज्यपाल राम नाईक से मिले अखिलेश यादव, यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन

लखनऊ: यूपी में बदहाल कानून व्यस्थाओं को लेकर विपक्ष ने अब योगी सरकार को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। सूबे में बदहाल इसी कानून व्यस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज राज्यपाल रामनाइक से मिले। उन्होंने राज्यपाल को प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उसके साथ सपा का प्रतिनिधिमंडल भी था।

यह भी पढ़ें: भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सीएम भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात

बता दें कि यूपी में बहुत तेजी से एक के बाद एक कई बड़ी वारदातें सामने आ रही है, जिसके चलते कानून व्यवस्था बदहाल दिखाई दे रही है। जिस कारण विपक्ष ने अब योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। यूं तो विपक्ष हर बार किसी ना किसी मसले पर प्रदेश की मौजूदा सरकार को निशाना बनाने मे कोई चूक नहीं छोड़ता है, इस बार प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार को सवालों के घेरे में लिया है। पिछले कई दिनों से अखिलेश यादव यूपी की बिगड़ी हुई कानून व्यस्थाओं को लेकर योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अयोध्या हाइवे पर दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चार गंभीर घायल