लखनऊ: बीते सोमवार को यमुना-एक्सप्रेस पर हुए हादसे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 29 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार से मृतक आश्रितों को 50-50 लाख रुपये तथा गंभीर घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था किए जाने की मांग भी की है।
यह भी पढ़ें: सीएम रघुवर दास ने की बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा, आज पहली बार देवघर में करेंगे कैबिनेट की बैठक
अखिलेश ने एक बयान में कहा कि इस हादसे में सुरक्षा की भारी चूक होने की आशंका है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार आई है, तबसे सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों अकाल मौतें हो चुकी हैं।