अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- ‘ बुलेट ट्रेन लाने वाले नहीं ला पाए अब तक एक पहिया’

0
अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- ' बुलेट ट्रेन लाने वाले नहीं ला पाए अब तक एक पहिया'

लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव के चार चरण हो चुके हैं वहीं पांचवें चरण के लिए मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टियां लगातार रोड शो करती नजर आ रही है । इसी क्रम में आज लखनऊ लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ घंटाघर पर जनसभा का आयोजन किया। जनता को संबोधित करते हुए उन्होनें गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा के लिए वोट के लिए समर्थन मांगा।

यह भी पढ़ें: सीतापुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंची मायावती, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

विरोधियों पर निशाना साधते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज भाजपा विकास पर नहीं जाति और धर्म पर वोट मांग रही है क्योंकि उन्होंने 5 साल में कुछ किया ही नहीं सिर्फ और सिर्फ देश को छला है । आगे बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो लखनऊ में विकास हमने किया है अगर उस पर हमको नहीं मिला तो हम भी धर्म और जाति की राजनीति करने लगेंगे। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्मी अंदाज में बोलते हुए कहा कि हमने अपनी बीवी को अच्छे पार्टी के नेतृत्व में भेजा है और अच्छे समर्थकों को सौंपा है । भाजपा पर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा कि हमारे देश में तो बुलेट ट्रेन आने वाली थी लेकिन अब तक उसका एक पहिया भी नही आ पाया है।