मायावती के भाई पर आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही, 400 करोड़ बनामी प्लॉट किया जब्त

0
मायवती के भाई पर आयकर विभाग की बड़ा कार्यवाही, 400 करोड़ बनामी प्लॉट किया जब्त

लखनऊ: आयकार विभाग ने गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार और उनकी पत्नी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई करते हुए नोएडा में 7 एकड़ का एक प्लॉट जब्त किया। इसकी कीमत 400 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आयकार विभाग के मुताबिक प्लॉट का मालिकाना हक बसपा प्रमुख मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के पास है। मायावती ने पिछले दिनों आनंद को बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया था।

यह भी पढ़ें: ‘मिशन मंगल’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, नामुमकिन को नामुकिन करते नजर आए अक्षय

नियम के मुताबिक, बेनामी संपत्ति कानून का उल्लंघन करने पर सात साल की सजा और प्रापर्टी की बाजार कीमत का 25% जुर्माने का प्रावधान है।आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के इस बेनामी प्लॉट को जब्त करने का आदेश 16 जुलाई को विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने जारी किया था। इसके बाद आज यानी 18 जुलाई को आयकर विभाग ने प्लॉट को जब्त कर लिया है।