चीन बॉर्डर तक पहुंची सड़क, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन

0
चीन भारत सीमा में चीन के बढ़ते दखल के बाद केंद्र सरकार अब अपने उन दुर्गम क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ रही है, इसी कड़ी में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन सीमा तक पहुंची सड़क का उद्घाटन किया।
चीन सीमा तक बन रही सड़क का काम पूरा हो चुका है जिसके बाद  देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया इस अवसर पर जिला मुख्यालय के उच्च अधिकारी मौजूद रहें. तवाघाट से लिपुलेख तक सड़क बनाने से सीमा सड़क सुरक्षा तंत्र मजबूत होगा तावा घाट से लिपुलेख तक 9 किलोमीटर लंबी सड़क की कटिंग हो चुकी है चीन सीमा के निकट बाकि बची 3 किलोमीटर की कटिंग का काम सुरक्षा के कारण छोड़ दिया गया है चीन सीमा तक कुल लंबाई 95 किलोमीटर है।
शनिवार से सेना और अर्धसैनिक बल की गाड़ियों की आवाजाही की परमिशन होगी। सिविल गाड़ियों का कुछ दिनों बाद परमिशन दी जाएगी। सड़क के बनने के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा छोटा कैलाश यात्रा के साथ माइग्रेशन पर जाने वाले लोगों की राह आसान हो जाएगी इसके अलावा कई मायनों में यह सड़क  महत्वपूर्ण है  इससे सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानो को आने जाने में सुविधा होगी।

LEAVE A REPLY