नई दिल्ली। किसी भी टीवी धारावाहिक के हिट होने या ना होने का अंदाजा अक्सर उसकी टीआरपी से लगाया जाता है। हर हफ्ते रिलीज होने वाली टीआरपी रैंक सीरियल के परफॉर्मेंस के बारे में बताती है। ऐसे में ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने 2020 के चौथे हफ्ते की रेटिंग्स जारी कर दी है और इस बार की रैंक में चर्चित शो बिग बॉस अपने पायदान पर बना हुआ है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा बिग बॉस से भी आगे है।
कौन सा शो है नंबर वन
एकता कपूर का सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ टीआरपी के मामले में लगातार सबसे ऊपर बना हुआ है। टीआरपी चार्ट में यह शो नंबर एक पर बना हुआ है और लंबे वक्त से कुंडली भाग्य को टॉप रैंक मिली हुई है। वहीं इस बार बिग बॉस पांचवे स्थान पर है और उससे ऊपर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है, जो कि चौथे स्थान पर है। हाल ही कुछ रैंकिंग में बिग बॉस की रैंक गिर गई थी, लेकिन अभी बिग बॉस रैंक लिस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
टॉप 10 शो की ये रही लिस्ट
नंबर 1- कुंडली भाग्य
नंबर 2- नागिन भाग्य का जहरीला खेल
नंबर 3- छोटी सरदारनी
नंबर 4- तारक मेहता का उल्टा चश्मा
नंबर 5- बिग बॉस
नंबर 6- कुमकुम भाग्य
नंबर 7- द कपिल शर्मा शो
नंबर 8- ये रिश्ता क्या कहलाता है
नंबर 9- इंडियन ऑइडल
नंबर 10- शक्ति- अस्तित्व के अहसास की
इस बार क्या है खास
इस बार कलर्स चैनल पर शुरू हुए नए शो ‘नाटी पिंकी की लंबी स्टोरी’ ने टीआरपी चार्ट में जगह बना ली है और वह टॉप 20 में शामिल हो गया है। 27 जनवरी से शुरू हुआ यह शो 15वें नंबर पर है। वहीं टीवी सीरियल ‘जादू है जिन्न का’ टीआरपी चार्ट में नीचे खिसक गया है। यह शो पहले नौवें नंबर पर था। वहीं, अब यह शो बाहरवें नंबर पर चला गया है।