नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के कारण यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे ने गुरुवार को देश के विभिन्न क्षेत्रों में 168 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। 20 से 31 मार्च के बीच इन ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। रेलवे का कहना है कि जिन 155 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है यात्रियों से उसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और सभी को 100 फीसद रिफंड मिलेगा। रेलवे ने कहा कि कैंसिल ट्रेनों में टिकट वाले यात्रियों को इसके बारे में व्यक्तिगत रूप से बताया जा रहा है।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील के बाद पश्चिम रेलवे उपनगरीय ट्रेनों में यात्रियों की संख्या मंगलवार को 8 लाख से कम हो गई।
भारत में गुरुवार को कोरोनोवायरस के 13 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में इसकी कुल संख्या 169 पहुंच गई है
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वायरस से संक्रमित 15 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। देश में पिछले 24 घंटों में इससे किसी की भी मौत की सूचना नहीं है।
आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में तीन विदेशी नागरिकों सहित 45 मामले सामने आए हैं, देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज इसी राज्य में हैं।