कुछ इस तरह नैनीताल से था अरुण जेटली का पुराना नाता…!

0

नैनीताल : पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की लंबी बीमारी के बाद शनिवार को AIIMS में निधन हो गया। 66 वर्षीय जेटली ने शनिवार दोपहर बाद 12:07 बजे अंतिम सांस ली।

नैनीताल से पुराना नाता…

वहीं अरुण जेटली का नैनीताल से पुराना नाता रहा है। साथ ही नैनीताल में हाईकोर्ट की स्थापना में सबसे प्रमुख भूमिका जेटली की ही रही। वर्ष 2000 में नैनीताल आकर आमजनों एवं अधिवक्ताओं के बीच जेटली ने हाईकोर्ट नैनीताल में ही बनाने की घोषणा करते हुए कहा था कि यह उनकी दिली इच्छा है कि हाईकोर्ट नैनीताल में ही बने।

नैनीताल में राजधानी बनाया जाना लगभग तय…

वर्ष 2000 में जब उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई तो नैनीताल में राजधानी बनाया जाना लगभग तय था, लेकिन यहां के कुछ लोगों विशेषकर होटल एसोसिएशन के विरोध के बाद राजधानी देहरादून में बनाया जाना तय किया गया। इसके बाद हाईकोर्ट की स्थापना को लेकर लोग इसके पक्ष और विरोध में थे। तब इस संबंध में निर्णय लेने के लिए बतौर केंद्रीय कानून मंत्री जेटली स्वयं नैनीताल आए थे।

ज़रूर पढ़ें :आज काली पट्टी बांधकर खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम, वजह है खास…!

यहां नैनीताल क्लब में उन्होंने शहर के गणमान्य लोगों, आम जनों एवं वकीलों से चर्चा की थी, इसके बाद यहीं उन्होंने यह घोषणा की थी कि हाईकोर्ट नैनीताल में ही बनेगा। 9 नवंबर 2000 को जब राज्य स्थापना के साथ नैनीताल में हाईकोर्ट का उद्घाटन हुआ, तब उस दिन भी जेटली कार्यक्रम में शामिल हुए थे।