खतरनाक एडवेंचर रेस इको चैलेंज का सामना करेगी उत्तराखंड की ये बेटियां, सीएम रावत ने किया रवाना

0

देहरादून: उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां हर क्षेत्र कोई न कोई हुनर वाला मिल ही जाता है। वहीं ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ खतरों को सामना करने के लिए देहरादून की जुड़वां बहनें ताशी और नुंग्शी रवाना हो गई हैं। आज देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुनिया की मुश्किल एवं खतरनाक एडवेंचर रेस ईको चैलेंज के लिए उत्तराखंड की पर्वतारोही बहनों ताशी एवं नुंग्शी की टीम को रवाना किया।

ज़रूर पढ़ें :कौन बनेगा करोड़पति सीजन-11 में दिखेगे पौड़ी के शिक्षक धर्मेंद्र नेगी…

फिजी में 9 सितंबर से 21 सितंबर तक…

मुख्यमंत्री ने इस प्रतियोगिता के लिए दोनों बहनों को शुभकामनाएं दी। फिजी में 9 सितंबर से 21 सितंबर तक इको चैलेंज के नाम से आयोजित होने वाली इस एडवेंचर रेस में 30 देशों की 67 टीमें भाग ले रही हैं। 675 किमी की इस एडवेंचर रेस में 12 एडवेंचर से संबंधित एक्टिविटी होंगी। ये सभी एक्टिविटी फिजी के घने जंगलों, पहाड़ों, नदियों एवं समुद्र के जरिए होंगी। इस रेस की मेजबानी प्रसिद्ध एडवेंचर्स बेयर ग्रिल्स कर रहे हैं।

नुंग्शी ताशी को बेयर ग्रिल ने खुद बुलाया…

उत्तराखंड से ताशी के नेतृत्व में 4 सदस्यों की टीम इस प्रतियोगता में भाग ले रहे हैं। इस टीम के मैनेजर रिटायर्ड कर्नल वी. एस.मलिक हैं। ताशी-नुंग्शी के पिता और टीम के असिस्टेंट कर्नल विरेंद्र सिंह मलिक(रिटा.) ने बताया कि फिजि आइलैंड में होने वाली इस रेस में पहली बार दक्षिण एशिया और इंडिया से किसी टीम का चयन हुआ है। विरेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि नुंग्शी ताशी को बेयर ग्रिल ने खुद बुलाया है।