Sabrimala Temple Case: धार्मिक स्‍थलों पर महिलाओं से भेदभाव मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

0

नई दिल्‍ली: SC Sabarimala Temple: सबरीमाला मंदिर समेत धार्मिक स्थलों पर महिलाओं के खिलाफ भेदभाव संबंधी अन्‍य मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। जजों की बेंच इस बात पर विचार कर रही है कि सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार अधिकार क्षेत्र का इस्तेमाल करते हुए कानून का सवाल बड़ी पीठ को संदर्भित कर सकती है अथवा नहीं। यह सवाल सबरीमाला मामले की सुनवाई के दौरान उठा था जो विभिन्न धार्मिक स्थानों पर महिलाओं के खिलाफ धार्मिक भेदभाव से जुड़ा है।

मामले की सुनवाई नौ जजों वाली बेंच कर रही है। बेंच की अध्‍यक्षता चीफ जस्टिस एसए बोबडे कर रहे हैं। बेंच के अन्य सदस्य जस्टिस आर. भानुमति, अशोक भूषण, एल. नागेश्वर राव, एमएम शांतनागौदर, एसए नजीर, आर. सुभाष रेड्डी, बीआर गवई और सूर्य कांत शामिल हैं। इसके पहले सोमवार को सुनवाई की गई थी।

केरल के सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होनी है। 14 नवंबर को दिए गए समीक्षा आदेश के सवालों पर आज सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने कहा है कि वे सबरीमाला मामले की पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि पांच जजों की बेंच द्वारा भेजे गए मसलों पर विचार करेंगे।

इसके लिए कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी कर सूचित किया था कि चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली नौ जजों की बेंच मामले पर दलीलों को सुनेगी कि पुनर्विचार याचिका पर यह कोर्ट कानून का सवाल बड़ी पीठ को संदर्भित कर सकती है अथवा नहीं।

LEAVE A REPLY