नई दिल्ली: बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ऋषि कपूर कैंसर का इलाज कराने के बाद न्यूयार्क से भारत लौट आए हैं। वह पिछले 11 महीने से न्यूयार्क में इलाज करा रहे थे। भारत वापसी के बाद उनका बॉलीवुड में भी कमबैक करने का इंतजार फैंस कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अक्टूबर में शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से पीडि़त होने की जानकारी के बाद जुलाई 2018 में अमेरिका गए थे। अमेरिका के न्यूयार्क में पिछले 11 महीने से इलाज चल रहा था। अब वह स्वस्थ हैं और भारत लौट आए हैं। पिछले दिनों उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से पत्नी नीतू कपूर के साथ बाहर आते देखे गए थे। इस दौरान उनकी फैमिली ने ऋषि कपूर का शानदार वेलकम किया। घर आने के बाद गणेश चतुर्थी के मौके पर ऋषि कपूर अपने दोस्त नितिन मुकेश के घर भी उनसे मिलने पहुंचे। इसके अलावा ऋषि कपूर के कई मित्र उनसे मिलने पहुंच रहे हैं।
जानकार बता रहे हैं कि
ऋषि कपूर के भारत आने के बाद एक्टिव हो गए हैं। जानकार बता रहे हैं कि वह अक्टूबर में शूटिंग शुरू कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनके खाते में दो फिल्मे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में अमेरिका जाने से पहले तक वह फिल्म द बॉडी की शूटिंग कर रहे थे। उनके जाने के बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी काम कर रहे हैं।
भारत आने के बाद ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि
भारत आने के बाद ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह यहां सेटल होने में करीब 15 दिन का समय लेंगे। इसके बाद वह शूटिंग शुरू कर सकते हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वह रुकी हुई अपनी फिल्म द बॉडी की बाकी शूटिंग पूरी करेंगे। इसके लिए मेकर्स ने अक्टूबर तक काम शुरू करने की तैयारी की है। इसके अलावा संजय दत्त ने भी ऋषि कपूर के साथ फिल्म पंडित गली का अली में काम करने की इच्छा जताई है। इस तरह ऋषि कपूर के पास अभी दो फिल्में हैं